एकादशी पर बढ़ौरा मंदिर में लगा भक्तों का तांता, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियॉ

0
465

एकादशी पर बढ़ौरा मंदिर में लगा भक्तों का तांता, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियॉ

ज्ञानेन्द गोस्वामी, समय INDIA 24 @ सेमरिया/सीधी। जिले में बढौरा धाम शंकर मंदिर में शुक्रवार को एकादशी तिथि पर धर्म आस्था के प्रतीक भक्तों कि लम्बी कतारें लगी रही और यह शिलशिला दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था और न ही लोग मास्क लगाये दिखाई दियें। जबकि जिले में कोविड से संक्रमितो कि संख्या तीन सैकड़ा से ज्यादा हो गई और सर्दी जुकाम बुखार जैसे लक्षणों से पीड़ितों कि संख्या भी बढ़ रही है। सबसे खास बात तो यह है कि मरीज जिला चिकित्सालय जा कर कोरोना की जॉच न करा कर मेडिकल स्टोर संचालको के परामर्श पर घर में उपचार करवा रहे है। ऐसा भी नही है कि उक्त प्रकरणों की जानकारी जिला प्रशासन को नही है किन्तु प्रशासन के ढुलमुल रवैया के चलते जिले में खुले आम कोरोना गाइड लाइन की धज्जियॉ उड़ाई जा रही हैं। बात फिर जिला मुख्यालय के बाजार क्षेत्र की हो या फिर शासकीय कार्यालयों की हर जगह एक जैसा महौल ही दिखाई पड़ रहा है।