प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारंभ
समय INDIA 24 उमरिया । सहायक संचालक मत्स्य ने बताया कि भारत सरकार द्वारा फ्लैगशिप प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना जून 2020 से प्रारम्भ की गई है। योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 हेतु योजना का लाभ लेने हेतु मत्स्य कृषकों जिले के निवासियों से 30 नवंबर 2021 तक आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि निर्धारित की गई है। योजनान्तर्गत साईकिल विथ आईसबाक्स मोटर साईकिल विथ आईसबाक्स थी व्हीलर विथ आईस बाक्स कियोस्क निर्माण (खुदरा बाजार) स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण जलाशयों में मत्स्यबीज (फिंगरलिंग) का संचयन आर०ए०एस० बायोपलाक केज कल्चर पेन कल्चर शीत भण्डारण फिशफीड मील अन्य योजना संचालित है। गतिविधियों हेतु अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति एवं महिला वर्ग के हितग्राहियों को इकाई लागत का 60 प्रतिशत एवं शेष वर्ग के हितग्राहियों को इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला उमरिया में कार्यालीन दिवस एवं समय पर सम्पर्क कर प्राप्त करें। अधिक जानकारी भारत सरकार की राष्ट्रीय मत्स्यकीय विकास बोर्ड की वेबसाईड से प्राप्त की जा सकती है।