उमरिया – तफरी मार रहे लोगो पर कि जा रही कार्यवाही
समय INDIA 24, के.जी. पांडेय कि रिपोर्ट @उमरिया ! जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है और संक्रमित व्यक्तियों कि संख्या में इजाफा। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर मानपुर प्रशासन द्वारा तफरी मार रहे लोगो को गिरफ्तार किया गया है । यह कार्यवाही मानपुर में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए मानपुर तहसीलदार दशरथ सिंह , टी आई वर्षा पटेल , ए एस आई रशिया साकेत ,आदर्श सिह बघेल की उपस्थिति में गिरफ्तारी गाड़ी लेकर के रोड पर वेवजह घूम रहे लोगो पर सँयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही हैं।