आप यूथ विंग ने जिले एवं शहर की समस्या को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
समय INDIA 24 @सीधी। आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री कर्णराज सिंह चौहान ने बताया की इस समय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिले की जनता को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जैसे की ग्राम पंचायत माटा में जगह जगह सरकारी नलकूप( हैंडपंप) खराब स्थिति में जिस कारण ग्राम पंचायत माटा की जनता को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी ओर बिजली विभाग की लापरवाही कम नहीं है। अगर बात की जाय पूरे नेबूहा डी सी की तो किसानो को सिंचाई के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और किसानो की फसल सिंचाई के बिना नष्ट हो रही है। श्री चौहान ने बताया की की अगर सीधी नगर पालिका क्षेत्र में भी समस्याओं का अंबार लगा है नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समस्या सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था सड़क, नाली तमाम समस्याओं का सामना जनता को करना पड़ रहा है। इन सब मुद्दो की शिकायते लगातार जनता के द्वारा आम आदमी कार्यालय में लगातार आ रही हैं । उन्ही समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के युथ विंग जिलाध्यक्ष साजन अग्रहरी ” आशु ” के नेतृत्व में सैकड़ों साथियों ने जिला जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन है। इस दौरान प्रहलाद कुमार मिश्रा, रामकृष्ण यादव, आदित्य सिंह भदौरिया, पुष्पेंद्र साहू, रामनरेश रावत, शिवेंद्र साहू, मनोज कुशवाहा, सत्यव्रत मिश्रा, शिवसेन यादव, शिवनारायण साकेत, कमलेश कुशवाहा, राजनाथ जायसवाल, संजय साहू, समर बहादुर सिंह, रवि सोंधिया, प्रमोद केवट, एवं कई साथी उपस्थित रहे।