आठ वर्ष पूर्व लापता हुई किशोरी को मड़वास पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया दस्तयाब

0
911

आठ वर्ष पूर्व लापता हुई किशोरी को मड़वास पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया दस्तयाब

समय INDIA 24 सीधी। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी कुसमी आर के शुक्ला के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम में चौकी प्रभारी मड़वास केदार परोहा एवं टीम द्वारा अपराध क्रमांक 463/ 13 धारा 363 आईपीसी कि अपहृता को पश्चिम बंगाल से दस्तयाब कर वैधानिक कार्रवाई के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वर्ष 2013 में चौकी मड़वास क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने शिकायत किया था कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं लापता हो गई है जिसपर मामला कायम कर मड़वास पुलिस द्वारा निरंतर पता तलाश की का रही थी जिसे आज दिनांक को पश्चिम बंगाल से ढूंढ़कर चौकी लाया गया तथा वैधानिक कार्रवाई के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया है। उपरोक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा संतोष साकेत सहायक उपनिरीक्षक डी के रावत प्रधान आरक्षक हृदय लाल आरक्षक अंकित सोनू महिला आरक्षक मेघा तथा साईबर सेल सीधी से आनंद और प्रदीप मिश्रा शामिल रहे।