आईएफडब्लूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.डी.डी मिश्रा का आकस्मिक निधन
संगठन ने अम्बेडकर चौक मे दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
समय INDIA 24, सीधी। आईएफडब्लूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.डी.डी मिश्रा संपादक हीरावती न्यूज सिंगरौली गत दिनों निजी कार के माध्यम द्वारा जबलपुर से बैढऩ आते समय सडक़ दुर्घटना मे घायल हो गये थें, जिनका उपचार जबलपुर मे लगातार चल रहा था और शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान निधन हो गया। स्व. श्री मिश्र के निधन की खबर मीडिया जगत मे आते ही शोक का वातावरण निर्मित हो गया। सिंगरौली सहित पूरे प्रदेश के पत्रकारों ने अपने लोकप्रिय पत्रकार एवं वरिष्ट समाजसेवी के निधन पर जहॉ स्तब्ध रह गयें वहीं शोक संवेदनाओं का दौर शुरू हो गया। सीधी जिले के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा ने श्री मिश्रा की मृत्यु को लेखनी जगत की अपूरणीय क्षति बताया है। शुक्रवार की शाम सीधी के जिला जन सम्पर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा की मौजूदगी मे सभी पत्रकारो ने अम्बेडकर चौक मे उनकी प्रतिमा रख कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अपने शोक संदेश मे जन सम्पर्क अधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि स्व. श्री मिश्र अपने लेखनी के माध्यम से समाज मे व्याप्त बुराईयों को दूर करने का हमेशा प्रयास करते रहे हैं। उनकी बेबाक लेखनी जहॉ समाज को दिशा देती रही है वहीं प्रशासन को समस्याओं को निराकरण करने मे सहायक साबित होती रही। उनका अकास्मिक निधन लेखनी जगत की अपूरणीय क्षति है। आयोजित शोक सभा मे जिले के कलमकारों द्वारा पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखते हुए परम पिता परमेश्वर से स्व. श्री मिश्र की पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों मे जगह प्रदान करने की प्रार्थना की।
विभिन्न सामाजिक संगठनो मे अहम किरदार – सुरेन्द्र
उक्त अवसर पर सुरेन्द्रमणि शर्मा वरिष्ट समाज सेवी ने बताया कि स्व. श्री अपने पूरे जीवन काल मे समाज सेवा के उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक संगठनो मे अहम किरदार मे रहते हुए जनसेवा को अंजाम देते रहें। उक्त दुख की घड़ी मे आईएफडब्लूजे के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि स्व. श्री मिश्र समाज को सही दिशा और दशा देने के उद्देश्य से अपने जीवन काल मे धार्मिक सामाजिक आयोजनो के माध्यम से जन कल्याण के कार्यो को अंजाम देते रहे हैं। अगले क्रम मे रामबिहारी पाण्डेय ने डॉ.डीडी मिश्रा का अचानक यू जाना समाज के लिये दुखद बताया है।
इन्होने ने जताई शोक संवेदना – भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के द्वारा आयोजित उक्त शोक सभा मे अमित तिवारी सहायक जन सम्पर्क अधिकारी सीधी, स्तुती मिश्रा, अमित पाण्डेय, अमित गौतम स्वतंत्र, मनोज सिंह, आकाश राज पाण्डेय, राजकुमार जायसवाल, सूरज शुक्ला, अजय मिश्रा, रवी पाण्डेय, अनुराग द्विवेदी सहित समाजसेवियों मे श्रवण द्विवेदी, श्री तिवारी, संदीप सिंह गहरवार सहित अन्य जनो ने श्रद्धांजलि अर्पित कियें।