आंगनवाड़ी केन्द्र मनकीसर क्र. 1 में कार्यकर्ता एवं बड़खरा 739, ममदर क्र. 01 में सहायिका पद की अनंतिम सूची जारी
दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 14 फरवरी
समय INDIA 24 @ सीधी। परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन क्र. 2 (चुरहट) ने जानकारी देकर बताया कि बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन क्र.2 जिला सीधी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र मनकीसर क्र.-1 के रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद आंगनवाड़ी केन्द्र बडखरा 739 के रिक्त सहायिका पद एवं आंगनवाड़ी केन्द्र ममदर क्र.-1 के रिक्त आंगनवाड़ी सहायिका पद पूर्ति के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामपुर नैकिन/चुरहट की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी केन्द्र की कार्यकर्ता पद के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न अभिलेखों का परीक्षण किया। परीक्षण उपरांत अनंतिम सूची तैयार कर जारी की गई, जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्र मनकीसर क्र.-01 में कार्यकर्ता पद पर राजकली कोल पति कौशल कोल ग्राम मनकीसर तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी प्रथम वरीयता क्रम में, आंगनवाड़ी केन्द्र बड़खरा 739 में सहायिका पद पर कविता मिश्रा पति बृहस्पति गौतम ग्राम बड़खरा 739 तहसील रामपुर नैकिन जिल सीधी प्रथम वरीयता क्रम में एवं आंगनवाड़ी केन्द्र ममदर क्र.-01 में सहायिका पद पर संतोषी प्रजापति पति बीरबहादुर प्रजापति ग्राम ममदर तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी प्रथम वरीयता क्रम में है।
चयन समिति द्वारा तैयार अनंतिम सूची कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामपुर नैकिन/चुरहट जिला सीधी कार्यालय परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन क्र. 2 (चुरहट) जिला सीधी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर अवलोकनार्थ चस्पा की गई है। प्रकाशित अनंतिम सूची में दावा आपत्ति 07.02.2022 से 14.02.2022 तक परियोजना कार्यालय रामपुर नैकिन में कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जायेगें। अन्य कार्यालय में दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जाने पर दावा आपत्ति अमान्य होगा।