आंगनवाड़ी केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु एडाप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम
समय INDIA 24@सीधी। मुख्यमंत्री महोदय शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार प्रदेश भर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण एवं उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के उन्नयन हेतु सामाजिक सहभागिता के माध्यम से एडाप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है इसका प्रमुख उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को ऐसा परिवेश उपलब्ध कराया जाना है जिससे उनका समग्र विकास संभव हो सके। कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे दानदाताओं सहयोगकर्ताओं को आंगनवाड़ी केंद्रों से संबद्ध किया जा रहा है जो आंगनवाड़ी केंद्र को अडॉप्ट कर इन केंद्रों की आधारभूत आवश्यकता एवं सेवाओं में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आर सी त्रिपाठी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सामाजिक संगठन अशासकीय संस्था के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को अडॉप्ट कर आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण हेतु बाल सुलभ आंगनवाड़ी का निर्माण, नवीन भवन हेतु भूमि का दान, आंगनवाड़ी केंद्र के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, बाल सुलभ शौचालय का निर्माण, बाउंड्री वाल का निर्माण, भवन की मरम्मत, सोलर पैनल विद्युतीकरण की स्थापना, किचन गार्डन, किचन शेड का निर्माण आदि सेवाएं एवं सहयोग प्रदान किया जा सकता है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों हेतु आउटडोर एवं इनडोर खेल सामग्री, सीख आधारित खिलौने , टेबल कुर्सी फर्नीचर यूनिफॉर्म, जूता चप्पल, बाल रुचि पूर्ण पेंटिंग, पंखे, लाइट, कूलर, दरी एवं अन्य आवश्यक सामग्री सहायता के तौर पर प्रदान की जा सकती है। आंगनबाड़ी केंद्रों के शुद्धीकरण हेतु सहयोग राशि चेक बैंक ड्राफ्ट के रूप में प्रदाय की जा सकती है साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर ही वस्तुध्सामान भी प्रदाय किए जा सकते हैं।