अर्जुन सिंह की याद में तीन दिवसीय चुरहट में चल रहा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
दूसरे दिन 6108 मरीजो का हुआ पंजीयन, 125 मरीजों को भेजा गया चिरायु
समय INDIA 24, सीधी। चुरहट में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. अर्जुनसिंह की याद में तीन दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दूसरे दिवस हजारों मरीजों ने पंजीयन कराया। शनिवार को शाम तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 6108 मरीजो का पंजीयन हुआ जिनमे गंभीर 125 मरीजों को चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल बस के माध्यम से उपचार के लिए भेजा है। चिरायु मेडिकल कालेज, भोपाल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में अन्य जिलों से आये अनुभवी, विशेषज्ञ, ख्यातनाम और पारखी डाक्टर मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया।