अन्न उत्सव में गरीबों के साथ मजाक, बीजेपी का हुआ प्रचार-प्रसार – आम आदमी पार्टी
समय INDIA 24, सीधी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत मनाएं गए अन्न उत्सव के बाद आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष इंजीनियर विवेक सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है। श्री सोनी ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपना प्रचार कर रही हैं और जनता का ध्यान भटकाने के लिए गरीब – मजदूरों के सामने मायाजाल फैला रही है। एक तरफ कोरोना काल में हांथ से गई नौकरी और दूसरी तरफ बेलगाम हुई बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है जिसका सीधा शिकार गरीब – मजदूर मध्यमवर्गीय परिवार हो रहा है।चाहे वो खाद्य सामग्री हो या फिर 200 के पार होता सरसों का तेल, बढ़ते रसोई गैस सिलेंडर के दाम। बढ़ते डीजल – पेट्रोल के दाम को लेकर कोई सवाल पूछे उससे पहले जनता का ध्यान भटकाना बीजेपी को बहुत अच्छे से आता है।
श्री सोनी ने कहा कि मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से जमीन पर बैठाने के लिए काम आम आदमी पार्टी का साथ जनता देगी और लूट तंत्र वाली सरकारों को सबक सिखाने का काम करेगी। श्री सोनी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना है न कि बीजेपी की व्यक्तिगत योजना। निश्चित ही यह योजना गरीबों के लिए मदद साबित होगी जब भेद भाव से परे होकर योजना का लाभ दिया जाए, उत्सव में वितरित होने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए यही नहीं बीजेपी इसे अपना प्रचार का एजेंडा न बनाएं। जनता को भ्रम में न रखे।