रेंजर एसोसिएशन की संभागीय बैठक संपन्न
अध्यक्ष महज एक मुखौटा, संगठन के लिए महत्वपूर्ण प्रत्येक सदस्य – रवि शेखर सिंह
समय INDIA 24@ रीवा। स्टेट फॉरेस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रवि शेखर सिंह परिहार के अध्यक्षता में रेंजर एसोसिएशन की संभागीय बैठक रविवार 29 मई को रीवा में संपन्न हुई। बैठक में श्री सिंह कहा कि संगठन में अध्यक्ष महज एक मुखौटा होता है जबकि संगठन में हर एक सदस्य महत्वपूर्ण होता है। संगठन में वरिष्ट अधिकारी कर्मचारियों का कुशल मार्गदर्शन एंव सहयोगियों के सहयोग से संगठन के मूल उद्देश्यो की पूर्ति हेतु प्रयाश किये जा रहे हैं। बैठक में एसोसिएशन ने विभिन्न रेंजर सर्किल स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किए जाने का आदेश दिया और संगठन को मजबूत करने दिशा में कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियॉ व उनसे निपटने के रणनीति तैयार की गयी।
इस दौरान रेंजर दिव्यांशु पश्चिमी सरई, सिंगरौली रेंजर राम सिंह पटेल, रेंजर सुमित पांडे नागौद, रेंजर शुभम जैन, वर्किंग प्लान अनूप धुव, संतोष कुमार संत रेंजर अमरपाटन समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।