अतिथि शिक्षको का दूसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन

0
825

अतिथि शिक्षको का दूसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन

आमरण अनशन में बैठे अथिति शिक्षक की तबियत बिगड़ी

समय INDIA 24 सीधी। जिले के वीथिका भवन में दिन सोमवार से आधा सैकड़ा से अधिक अतिथि शिक्षकों का आमरण अनशन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। आमरण अनशन में भोजन का परित्याग कर शामिल हुए अतिथि शिक्षक संगठन के प्रदेश कार्य समिति सदस्य नोखेलाल तिवारी मंगलवार को अस्वस्थ्य दिखे। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश में अतिथि शिक्षक रूपी बगिया के जन्मदाता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है। मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप 15 वर्षो से अतिथि शिक्षक कार्य कर रहे हैं लेकिन उसका परिणाम यह है कि स्थानीय प्राचार्यो द्वारा अतिथि शिक्षको को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। अभी हाल ही में संक्रमण ने कमर तोडी ही थी और अब सरकार अतिथि शिक्षको को निकाल कर उन्हे बेरोजगार कर रही है। सरकार जब तक हमारी मांगे नही मानेगी तब तक यह आमरण अनशन चलता रहेगा । मुझे किसी प्रकार स्वास्थ्य संबंधी जटिल समस्या हो जाती है तो अन्य साथी भोजन का परित्याग कर अनशन में बैठे रहेंगे।

श्री तिवारी ने बताया कि सरकार से अतिथि शिक्षक संगठन के बैनर पर शिक्षक भर्ती में बाहर किए गए प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षको को पुनः पूरवर्त नियुक्ति किया जाए। और अतिथि शिक्षको को नियमित कर 12 माह का वेतन दिए जाने सरकार से मांग को लेकर संगठन आमरण अनशन कर रहा है। अतिथि शिक्षक आज वापस बेरोजगार हो रहे हैं और परिवार का भरण – पोषण करने में असमर्थ। यह बेहद चिंता का विषय है जिसे लेकर सरकार को समझना होगा और हमारी मांगे माननी होगी।